राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा रिपब्लिक टीवी के पत्रकार को डांटने और मुक्का मारने की धमकी देने का वीडियो सामने आने के बाद से रिपब्लिक टीवी उनपर हमलावर हो गया है। इसी कड़ी में चैनल के संपादक अरनब गोस्वामी ने लालू प्रसाद को चेतावनी देते हुए कह दिया कि, लालू तुम्हारा टाइम अब खत्म हो चुका है, हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं। अरनब गोस्वामी लालू यादव के रवैये से इतने खफा हो गए कि उन्हें टुच्चा अपराधी तक कह दिया। आपको बता दें कि बुधवार 14 जून को दिल्ली पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जब रिपब्लिक टीवी के पत्रकारों ने बेनामी संपत्ति को लेकर सवाल पूछा तो लालू अपना आपा खो बैठे। लालू ने एक पत्रकार को मुक्का मारने की धमकी दे दी। जबकि दूसरे पत्रकार को लालू ने कहा कि अपने बाप से जाकर सवाल पूछो। इस घटना के बाद रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने रिपोर्टर्स के साथ की गई बदसलूकी का अरनब गोस्वामी ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। अरनब ने फेसबुक लाइव वीडियो के जरिए लालू पर करारा प्रहार किया। अरनब ने कहा कि लालू प्रसाद ये 2017 है, ये तुम्हारा वो गुंडाराज नहीं है जिसमें तुम जाति की राजनीति कर आगे बढ़े थे। अरनब ने अपने इस फेसबुक लाइव में अपने उन दोनों रिपोर्टर्स से भी बात की जिनके साथ लालू प्रसाद यादव ने बदसलूकी की थी। अपने रिपोर्टर्स से बात करते हुए अरनब ने लालू को टुच्चा अपराधी तक की संज्ञा दे डाली। लालू को चेतावनी देते हुए अरनब गोस्वामी ने ये भी कहा कि लालू तुम्हारा समय खत्म हो चुका है, अब तुम बच नहीं सकते हो।
दरअसल बुधवार 14 जून को लालू रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर पर तब भड़क गए जब रिपोर्टर ने उनसे हेमा यादव की संपत्ति से जुड़ा सवाल पूछ दिया। लालू ने रिपोर्टर को डांटते हुए बेहूदा कहा और उसपर आरोप लगाया कि तुमने मोदी से सुपारी ली है। इतना ही नहीं लालू के इस व्यवहार पर जब रिपब्लिक के दूसरे रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा तो उसे लालू ने मुक्का मारने तक की धमकी दे डाली। लालू प्रसाद यादव के इस व्यवहार के बाद रिपब्लिक टीवी ट्विटर पर बकायदा #netasmindyourlanguage कर के हैश टैग भी चला रहा है। फिलहाल इस मुद्दे पर अभी तक लालू प्रसाद यादव की तरफ से किसी तरह की सफाई नहीं है।