featuredदेश

रेस्टोरेंट में घुसा चोर, नहीं मिले पैसे तो पहले बनाया डिनर और चला गया घर

अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां चोरी करने आए एक शख्स ने पहले अपने लिए डिनर तैयार किया, उसे खाया और उसके बाद माल लूटकर फरार हुआ। घटना मिसिसिपी के E&L बार्बीक्यू रेस्टोरेंट की है। मंगलवार को एक चोर ने यहां फिल्मी तरीके से एंट्री ली। वह पैसों की तलाश में पूरे रेस्टोरेंट में घूमा लेकिन उसे कुछ नहीं मिला। इतने में उसे भूख लग गई तो पहले उसने रेस्टोरेंट में ही डिनर किया और फिर घर गया। डिनर में उसने पांच स्टीक सैंडविच, फ्राइज और सोडा लिया।

रेस्टोरेंट मैनेजर ने कहा, “उसने खुद ही स्टीक सैंडविच तैयार की। इसके लिए पहले उसे चूल्हा भी चलाना पड़ा। उसने खुद ही फ्राइज तैयार की और सोडा लेकर आया। उसे वह साथ नहीं ले जा सकता था इसलिए पहले उसने खाया और फिर वापस गया।” चोरी की यह घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह चोर छत से रेस्टोरेंट में घुसा था। वह पैसे तो नहीं चुरा पाया लेकिन छत में छेद करने के कारण हजारों रुपयों का नुकसान कर बैठा। रेस्टोरेंट ने चोरी की इस घटना की वीडियो भी जारी की है। फेसबुक पर इस वीडियो को ABC News ने पोस्ट किया है जिसे 2 दिन में 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Leave a Reply

Exit mobile version