featuredदेश

लोकसभा में उठा आंगनबाड़ी वर्कर के वेतन का मुद्दा

लोकसभा में आंगनबाड़ी सेविकाओं के कम वेतन के मामले में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। खड़गे ने कर्नाटक में आंगनबाड़ी सेविकाओं के वेतन के मद में केंद्रीय अनुपात घटाने पर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। इस पर अनंत कुमार ने खड़गे पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कर्नाटक सरकार पर केंद्रीय राशि में हेराफेरी करने का दावा किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच कुछ देर तक तीखी नोक-झोंक हुई।

शून्यकाल में खड़गे ने कहा कि पहले आंगनबाड़ी सेविकाओं और इनके सहायक को वेतन का 90 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार वहन करती थी। नई सरकार ने अचानक अपने हिस्से के अनुपात में 30 फीसदी की कमी कर दी। इससे न सिर्फ राज्य सरकारों पर बोझ बढ़ा, बल्कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को मामूली वेतन मिलने में भी परेशानी आने लगी।

इस पर अनंत कुमार ने कहा कि कर्नाटक सरकार मंजूरी मिलने के बाद भी आंगनबाड़ी सेविकाओं का पद नहीं भर रही। इतना ही नहीं केंद्र की ओर से वेतन के मद में जारी की गई राशि में से 150 करोड़ रुपये गायब कर दिया।

Leave a Reply

Exit mobile version