featuredदेश

विस्तारा ने दिया 849 रुपये में हवाई सफर का ऑफर

विस्तारा एयरलाइन ने ‘द ग्रेट मानसून सेल’ शुरू की है। इसके तहत विस्तारा सस्ते हवाई सफर का मौका दे रही है। यह ऑफर 17 जून तक चलेगा। इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट पर जून से लेकर 20 सितंबर 2017 तक यात्रा की जा सकती है। इस ऑफर में सबसे सस्ता टिकट जम्मू से श्रीनगर का है। जम्मू से श्रीनगर का टिकट 849 रुपये का है। वहीं गुवाहाटी से बागडोगरा का टिकट 899 रुपये का है। इसके अलावा दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए 1,399 रुपये देने होंगे। दिल्ली से लखनऊ के लिए 1,449 रुपये, दिल्ली से अमृतसर के लिए 1,499 रुपये, दिल्ली से श्रीनगर के लिए 1,749 रुपये, दिल्ली से अहमदाबाद के लिए 1,999 रुपये, दिल्ली से मुंबई के लिए 2,199 रुपये देने होंगे।

वहीं दिल्ली से पूणे के लिए 2,499 रुपये, दिल्ली से हैदराबाद के लिए 2,499 रुपये, दिल्ली से बागडोगरा के लिए 2,499 रुपये, दिल्ली से कोलकाता के लिए 2,499 रुपये, पूणे से कोलकाता के लिए 2,599 रुपये, दिल्ली से भवनेश्वर के लिए 2,699 रुपये, दिल्ली से बेंगलुरू के लिए 2,749 रुपये, दिल्ली से गोवा के लिए 2,949 रुपये, वहीं दिल्ली से लेह के लिए 2,999 रुपये, दिल्ली से गुवाहाटी के लिए 3,199 रुपये,  दिल्ली से कोच्चि के लिए 3,599 रुपये,  और दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के लिए 5,099 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा मुंबई से अमृतसर, पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता के लिए भई सस्ते टिकट दिए जा रहे हैं। इस किराये में सभी टैक्स शामिल हैं। इसके अलावा पैसेंजर को कोई पैसा नहीं देना होगा।

एयरलाइन ने यह भी दावा किया है कि दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-श्रीनगर के बीच कुछ फ्लाइट्स में पैसेंजर्स को नए एयरबस A320 के नए फीचर्स का भी मजा लेने का मौका मिलेगा। वहीं जीएसटी लागू होने के बाद इकॉनोमी क्लास की टिकट और सस्ती हो जाएंगी। क्योंकि इन पर टैक्स घट जाएगा। इसके अभी इन पर 6 फीसदी टैक्स लगता है। वहीं जीएसटी आने के बाद इन पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं बिजनेस क्लास के टिकट जीएसटी आने के बाद महंगे हो जाएंगे। बिजनेस क्लास को जीएसटी में 12 फीसदी टैक्स के दायरे में रखा गया है।

Leave a Reply

Exit mobile version