featuredदेश

शादी का झांसा देकर 17 साल की युवती के साथ बलात्कार करता कार ड्राइवर

SI News Today

एक बार फिर बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हैदराबाद में दो कार ड्राइवरों द्वारा 17 साल की युवती के साथ बलात्कार करने की खबर है। वहीं बोवेनपल्ली उत्तरी जोन की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच दिन बाद एक संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कर्थल राजू के रूप में की गई है। आरोपी ने पीड़िता से शादी का वादा कर उसे प्रागा ऑफिसर कॉपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में बुलाया। जहां आरोपी कर्थल राजू ने अपने साथी डी साई किरन के साथ मिलकर युवती का बलात्कार किया।

मामले में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर कई बार लड़की का बलात्कार किया, उसे धमकाया और गाली भी दी। आईपीसी की धारा और प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड सेक्शुअल ओफेंस एक्ट (POCSO) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने आगे बताया, ‘कर्थल राजू (23) को बीते शनिवार (20 मई, 2017) बोवेनपल्ली से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने कई बार युवती के साथ बलात्कार किया, हलांकि मामला 15 मई को प्रकाश में आया। 15 मई की शाम युवती ने आरोपी से कहा कि वो अपने घर जाना चाहती है लेकिन उन्होंने उसे अगली सुबह तक घर नहीं जाने दिया। जिसके बाद परिवार द्वारा रातभर घर नहीं आने की वजह पूछने के बाद युवती ने बताया कि उसके साथ साई किरण ने बलात्कार किया है। जिसके बाद बलात्कार की घटना सामने आई।’

वहीं एक अन्य अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया, ’15 मई की शाम आरोपी ने युवती से उसके साथ डेयरी फॉर्म रोड चलने के लिए कहा। युवती के इंकार करने पर आरोपी ने कहा कि वो उससे शादी की बात करना चाहता है। युवती ने बताया कि उस दौरान वो टॉयलेट जा रही थी लेकिन डेरी फॉर्म पहुंच गई। लेकिन डेरी फॉर्म में राजू की जगह उसका दोस्त साई किरन था। तब किरन ने बताया कि उसे कर्थल राजू ने भेजा है और वो दोनों के बारे में सबकुछ जानता है व दोनों के बीच के रिश्ते को सार्वजनिक कर देगा। जिसके बाद आरोपी युवती को कमरे में लेकर गया और उसके साथ बलात्कार किया।’

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि राजू युवती को पहले भी कई बार युवती प्रागा ऑफिसर कॉपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के रूम में ले जा चुका है। जहां राजू युवती के साथ रेप करता था।ां

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version