featuredदेश

शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज की कैंटीन पर चला बुलडोजर…

मुंबई: शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज की बिल्डिंग में बनी कैंटीन को ढहा दिया गया है। बृहन्मुंबई म्यूनीसिपल कॉर्पारेशन (बीएमसी) ने यह कार्रवाई की है। उसका कहना है कि चौथी मंजिल पर बना यह स्ट्रक्चर गैर-कानूनी था। उधर, रेड चिली की ओर से इस कार्रवाई पर सवाल उठाए गए हैं। उसका कहना है कि वो इस मुद्दे पर बीएमसी की अथॉरिटी से बात करेगा। बीएमसी ने नहीं ली थी परमिशन…

– खबर के मुताबिक, बीएमसी के एक सीनियर सिविल ऑफिशियल ने कहा, “यह कार्रवाई चौथी मंजिल पर की गई है, जहां रेड चिलीज प्रोडक्शन हाउस के इम्प्लॉइज के लिए गैर-कानूनी तरीके से एक कैंटीन बनाई गई थी। इसके लिए बीएमसी से परमिशन नहीं ली गई थी। यह बिल्डिंग गोरेगांव वेस्ट में डीएलएक्स मैक्स बिल्डिंग में है।”

– उन्होंने बताया कि यह स्ट्रक्चर करीब 2000 स्क्वायर फीट पर बना था, जिसे साफ कर दिया गया है।

वार्ड अफसरों को मिली थी शिकायत
– बीएमसी अॉफिशियल ने कहा, “स्थानीय वार्ड अफसरों को कैंटीन के गैर-कानूनी कंस्ट्रक्शन के बारे में शिकायत मिली थी। हमारे अफसरों ने इस शिकायत को सही पाया। इसके बाद इसे ढहा दिया गया।”

– उन्होंने बताया कि डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर किरण आचरेकर की देखरेख में यह कार्रवाई की गई।

रेड चिलीज की ओर से क्या कहा गया?
– रेड चिलीज की ओर से जारी बयान में कहा गया, “रेड चिलीज वीएफएक्स किराएदार है और इस प्रॉपर्टी को ओनर नहीं है। इस बिल्डिंग में एक ओपन एरिया में, जिसका इस्तेमाल इम्प्लॉई घर से लाया गया खाना खाने के लिए करते हैं।”

– “यह ऑपरेशनल कैंटीन नहीं थी। बीएमसी ने जिस हिस्से को ढहाया है उस पर एनर्जी सेविंग सोलर पैनल लगे थे। ये पूरी वीएफएक्स बिल्डिंग को क्लीन एनर्जी देते थे। रेड चिलीज वीएफएक्स इस मुद्दे को बीएमसी की संबंधित अथॉरिटी से बात करेगा।”

Leave a Reply

Exit mobile version