featuredदेश

शुरुआती कारोबार में 30,354 अंक पर पहुंचा सेंसेक्स

बंबई शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में लिवाली समर्थन बढ़ने से संवेदी सूचकांक 166 अंक उछलकर 30,354 अंक पर पहुंच गया। कारोबारियों के मुताबिक मुद्रास्फीति आंकड़ों के सकारात्मक रुख से बाजार में मजबूती रही। प्रमुख कंपनियों के परिणाम बेहतर रहने की उम्मीद में भी लिवाली का जोर रहा। एशियाई बाजारों में इस दौरान मिला जुला रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख कंपनी शेयरों की घटबढ़ पर आधारित संवेदी सूचकांक आज कारोबार के शुरुआती दौर में 165.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत चढ़कर 30,354.05 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार धातु, रीयल्टी, बैंकिंग, एफएमसीजी, पूंजीगत सामान और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से जुड़े समूह सूचकांक में इस दौरान 1.02 प्रतिशत तक की मजबूती रही। गत सप्ताहांत शुक्रवार को सेंसेक्स रिकार्ड ऊंचाई से 62.83 अंक गिरकर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज शुरुआती दौर में 38.90 अंक यानी 0.41 प्रतिशत बढ़कर 9,439.80 अंक पर पहुंच गया।
गत सप्ताहांत जारी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का आज बाजार पर सकारात्मक असर रहा है। अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 2.99 प्रतिशत रह गई जो कि मार्च में 3.89 प्रतिशत थी। दूसरी तरफ थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति भी घटकर चार माह के निम्न स्तर 3.85 प्रतिशत पर आ गई।

हालांकि, 2011-12 के नये आधार वर्ष के आंकड़ों के मुताबिक मार्च में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक कुछ कमजोर पड़कर 2.7 प्रतिशत रह गया। हांग कांग का हेंग सेंग और चीन के शंघाई का कंपोजिट सूचकांक मामूली ऊंचा रहा जबकि जापान का निक्केई शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 0.11 प्रतिशत घटकर बंद हुआ।

Leave a Reply

Exit mobile version