featuredउत्तर प्रदेशदेशराज्य

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को दिया निर्देश, बूचड़खाने बंद कराने का लिए बनाए एक्‍शन प्‍लान, गो-तस्करी पर लगे पूरी रोक

SI News Today

बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्य नाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यूपी में बूचड़खानों (स्लाटर हाउस) को बंद किए जाने की बातें कही जा रही है। सोमवार को इलाहाबाद में दो बूचड़खाने और मंगलवार को वाराणसी में 1 तथा गाजियाबाद में करीब अवैध 15 स्लाटर हाउस को बंद किया गया था। इसके बाद से कहा जा रहा है कि जल्द ही राज्य में चल रहे अन्य बूचड़खानों पर भी कार्रवाई हो सकती है। बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि योगी आदित्य नाथ ने पुलिस अधिकारियों को बूचड़खाने बंद करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के लिए कहा है। साथ ही गो तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए कहा है।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version