featuredदेश

सोनी टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बार एक्टर डायरेक्टर प्रोड्यूसर राइटर महेश मांजरेकर अपनी वाइफ मेघा मांजरेकर पहुंचे। वहीं शो में एक्ट्रेस ईशा कोपिकर, सचिन खेड़ेकर और आकाश थोसर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते नजर आए। इस दौरान सबने मिलकर खूब मस्ती भी की। कपिल ने शो में मांजरेकर से सवाल पूछा ‘वाइफ के साथ शूट करते वक्त मजा आता है कि टेंशन होती है, तो मांजरेकर सर बोले, कि शूटिंग में आंसर्स नहीं देने पड़ते, फोन का बिल भी नहीं आता, और शूटिंग भी हो जाती है। अगला सवाल, महेश की वाइफ मेघा के लिए था। कपिल ने पूछा, कि एक्टिंग करते वक्त एक्टर के तौर पर अपने ऊपर ध्यान देती थीं, या फिर पति पर भी ध्यान रहता था। कि कहीं और सीन तो नहीं चल रहा। तभी मेघा बोलीं उन्हें चांस ही नहीं मिला अभी तक। कभी पकड़े नहीं गए। तभी कपिल बोले क्या फायदा हुआ इतना बड़ा डायरेक्टर होने का।’ तभी एंट्री हुई खल्लास गर्ल ईशा कोपिकर और सचिन खेड़ेकर का। कपिल ने इस दौरान सचिन को तगड़ा कॉम्प्लिमेंट देकर उनका स्वागत किया। कपिल बोले ‘सचिन सर वैसे बहुत चैलेंजिंग रोल्स करते हैं लेकिन वैसे इनका फेस बड़ा ही धार्मिक है। सर आप स्मगलिंग का काम बड़े आराम से कर सकते हैं। इसी के साथ ही ऑडियंस के ठहाके शुरू हो गए।’इस दौरान कपिल ने कहा कि उनका मराठी फिल्म में काम करने का बहुत मन करता है। तभी महेश मांजरेकर ने कहा कि इसके लिए आपको ऑडीशन देना पड़ेगा। इसके बाद शुरू हुई मस्ती की पाठशाला। जी हां, इसके बाद एक एक्ट किया गया जिसमें ईशा को अपने ब्वॉयफ्रेंड को मराठी में अपने पिता से मिलाने को कहा गया। इस दौरान ईशा के पिता बने थे महेश मांजरेकर। बस फिर क्या था, हंसी ठहाकों का सिलसिला चल पड़ा। ईशा ने मराठी में कहा कि ‘डैडी इनसे मिलें, ये हैं मेरे ब्वॉयफ्रेंड, डैडी बने महेश ने पूछा कि वे क्या करते हैं। पेट के लिए क्या करते हैं, हर बार की तरह कपिल का जवाब हंसाने वाला निकला। कपिल ने जवाब में कहा कि पेट के लिए बाथरूम जाते हैं। महेश ने पूछा कितना कमाते हो। तो कपिल का जवाब फिर टपाक से निकल पड़ा इसके लिए पैसे नहीं मिलते। वहीं यह सुन कर दर्शक हंसी से लोट-पोट हो गए।

बीफ बैन देश की मीडिया में लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कभी सरकार द्वारा पशुओं की बिक्री पर रोक संबंधी कानून तो कभी कथित गो रक्षकों द्वारा हिंसा की खबरे मीडिया में आती है रहती है। शनिवार को मीडिया में आए केरल यूथ कांग्रेस के गाय के वीडियो के बाद एक बार फिर ये मामला गर्मा गया है। केरल में सत्ताधारी कांग्रेस गठबंधन केंद्र सरकार द्वारा वध के लिए पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध का खासा विरोध कर रही है। इसी विरोध में केरल यूथ कांग्रेस ने सारेआम एक गाय की हत्या कर दी। ये वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस बैकफुट पर दिख रही थी। रविवार रात खुद राहुल गांधी के ऑफिस अकाउंट से ट्वीट करके इस मामले पर सफाई पेश की है। राहुल गांधी के ऑफिस अकाउंट से ट्वीट करके कहा गया कि,”जो कुछ केरल में कल हुआ वो मुझे और कांग्रेस पार्टी विचारहीन, बर्बर बिल्कुल भी स्वीकारीय नहीं है। मैं इसे घटना की कड़ी निंदा करता हूं।”

ये पूरा मामला तब सामने आया जब दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर कुछ तस्वीरें और वीडियों पोस्ट की थीं। बग्‍गा का दावा है कि ”कांग्रेस ने खाली ये गाय नही काटी बल्कि 100 करोड़ हिन्दुओ को चुनौती दी है । 100 करोड़ हिन्दुओ की को भावनाओ को भड़काने के काम किया है।” इसके बाद इस पूरे मसले ने सोशल मीडिया पर तुल पकड़ लिया। केरल में कथित तौर पर सरेआम गाय काटने के आरोप में पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रसिडेंट व अन्य कार्यकर्ताओं पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। यह मामला कन्नूर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। राहुल गांधी के इस पूरे मामले में सफाई देने के बाद ये मामला शायद ठंडा पड़ जाए लेकिन उनके इस सफाई पर भी ट्विटर पर उन्हें काफी नाराजगी झेलनी पड़ी।

Leave a Reply

Exit mobile version