बीफ बैन देश की मीडिया में लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कभी सरकार द्वारा पशुओं की बिक्री पर रोक संबंधी कानून तो कभी कथित गो रक्षकों द्वारा हिंसा की खबरे मीडिया में आती है रहती है। शनिवार को मीडिया में आए केरल यूथ कांग्रेस के गाय के वीडियो के बाद एक बार फिर ये मामला गर्मा गया है। केरल में सत्ताधारी कांग्रेस गठबंधन केंद्र सरकार द्वारा वध के लिए पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध का खासा विरोध कर रही है। इसी विरोध में केरल यूथ कांग्रेस ने सारेआम एक गाय की हत्या कर दी। ये वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस बैकफुट पर दिख रही थी। रविवार रात खुद राहुल गांधी के ऑफिस अकाउंट से ट्वीट करके इस मामले पर सफाई पेश की है। राहुल गांधी के ऑफिस अकाउंट से ट्वीट करके कहा गया कि,”जो कुछ केरल में कल हुआ वो मुझे और कांग्रेस पार्टी विचारहीन, बर्बर बिल्कुल भी स्वीकारीय नहीं है। मैं इसे घटना की कड़ी निंदा करता हूं।”
ये पूरा मामला तब सामने आया जब दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर कुछ तस्वीरें और वीडियों पोस्ट की थीं। बग्गा का दावा है कि ”कांग्रेस ने खाली ये गाय नही काटी बल्कि 100 करोड़ हिन्दुओ को चुनौती दी है । 100 करोड़ हिन्दुओ की को भावनाओ को भड़काने के काम किया है।” इसके बाद इस पूरे मसले ने सोशल मीडिया पर तुल पकड़ लिया। केरल में कथित तौर पर सरेआम गाय काटने के आरोप में पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रसिडेंट व अन्य कार्यकर्ताओं पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। यह मामला कन्नूर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। राहुल गांधी के इस पूरे मामले में सफाई देने के बाद ये मामला शायद ठंडा पड़ जाए लेकिन उनके इस सफाई पर भी ट्विटर पर उन्हें काफी नाराजगी झेलनी पड़ी।