featuredदेश

स्टूडेंट्स की जूते से टीचर ने की पिटाई, परिजन गुस्से में पहुंचे स्कूल…

देश के कोने-कोने से इन दिनों शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्कूल में बेरहमी से पीटने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला हरियाणा के रेवाड़ी का है जहां पर दो छात्रों के मामूली विवाद पर शिक्षक ने उनकी जूते से पिटाई कर दी। इस घटना का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे वहां मौजूद एक स्कूली छात्र ने बनाया है। खबर के अनुसार क्लास में शिक्षक के पढ़ाने के दौरान दो छात्रों की आपस में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जैसे ही इसकी भनक शिक्षक को लगी उसने दोनों को अपने पास बुलाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में आप देख सकते हैं कि दो छात्र शिक्षक के पास बैठे हैं। शिक्षक उनसे कुछ कहता है और फिर अपना जूता निकालकर एक छात्र को पीटना शुरु कर देता है। शिक्षक छात्र के मुंह पर जूता मारता है। इसके बाद वह खड़े होकर दूसरे छात्र को थप्पड़ मारता हुआ इस विडियो में दिखाई दे रहा है। खबरों के मुताबिक छात्र जब घर पहुंचे तो उन्होंने आपबीती अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद दोनों छात्रों के परिजन गुस्से में स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रशासन ने परिजनों से बातचीत कर मामले को तुरंत रफा-दफा कर दिया।

वहीं इस बारे में जब स्कूल प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिक्षक ने अपनी गलती मान ली है, इसलिए छात्रों के परिजनों ने भी पुलिस में कोई केस दर्ज नहीं कराया। इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शिक्षक द्वारा छात्र को डस्टर से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया था। इस घटना में 14 वर्षीय छात्र को हाथ में फ्रैक्चर आया था। इसी तरह का एक मामला मेरठ के एक स्कूल में देखने को मिला था जहां पर शिक्षक ने छात्र को इतनी बेदर्दी से पीटा कि उसकी आंखों की रोशनी चली गई। छात्रों के साथ स्कूल में घट रहीं इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकारों को कोई ठूस कदम उठाने चाहिए ताकि स्कूल में बच्चे सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Exit mobile version