featuredदेश

होली पर रेलवे का तोहफा जयपुर और कटिहार के लिए चलाएगी विशेष ट्रेने

SI News Today

होली के त्यौहार पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने राष्ट्रीय राजधानी से जयपुर और कटिहार के लिए शनिवार से विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। हफ्ते में छह दिन चलने वाली जयपुर-रोहिल्ला: सुपरफास्ट होली विशेष ट्रेन जयुपर से सुबह सात बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और उसी दिन दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर सराय रोहिल्ला स्टेशन पहुंचेगी। गुरुवार को छोड़ यह ट्रेन 10 और 19 मार्च के बीच रोजाना चलेगी।

यह सराय रोहिल्ला स्टेशन से दोपहर ढाई बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम में सात बजकर 55 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। रेलवे 10 मार्च से कटिहार के लिए भी होली विशेष ट्रेनें चलाएगा। नई दिल्ली-कटिहार होली विशेष ट्रेन 10 मार्च को रात 11 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 12 मार्च को सुबह सवा छह बजे कटिहार पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन 12 मार्च को सुबह सवा नौ बजे कटिहार से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर साढ़े तीन बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version