featuredदेश

10th Result 2017: त्रिपुरा माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने माध्यमिक/10वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने 6 जून सुबह परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। त्रिपुरा बोर्ड ने 3 मार्च से 23 मार्च के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया था और इस परीक्षा में करीब 23 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ tbse.in, tripura.nic.in, tripuraresults.nic.in, examresults.net वेबसाइट पर भी देखें जा सकते हैं।

उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट देखने के साथ एसएमएस के जरिए भी अपना परिणाम हासिल कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को नंबर रजिस्टर करवाने होंगे, जिसके बाद विद्यार्थियों को रिजल्ट भेज दिया जाएगा। इसके लिए TBSE10 (space) Roll number (space) लिखकर भेज दें। इसमें बीएसएनएल उपभोक्ताओं को 7738299899 और 54242 पर भेजना होगा। वेबसाइट पर उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट देख सकते हैं।
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी भर दें।
– जानकारी भरने के बाद अपना रिजल्ट देख लें।

Leave a Reply

Exit mobile version