39 deaths due to severe floods in Kerala and thousands of people homeless.
#Kerala #KeralaRains #Women #Wayanad #KeralaFloods #Homeless #KeralaFloodRelief
केरल की बारिश ने तो वहां के लोगों पर कहर बनकर टूटने में कोई भी कसर नही छोड़ी है। बीते 40 सालों में यहां ऐसी घनघोर बारिश देखी जा रही है, जो लोगों को तबाह कर दे रही है। केरल के 1 या 2 जिले नही बल्कि पूरे पूरे 8 जिलों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है। जिस कारण सेना हो या नेवी सभी एनडीआरएफ राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
आपको बता दे कि बाढ़ की वजह से मरने वालों का आंकड़ा अब 39 हो गया है। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। और लोदों को कैंप में रखा गया है जहां पर उन्हें खे व पीने की सामग्री को पहुंचाया जा रहा है। जहां इडुक्की बांध बारिश के बाद से पूरी तरह भर चुका है वहीं यहां से 5 लाख लीटर पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है। और बांध के इस पानी छोड़ने के कारण इसका असर निचले इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।
वहीं केरल में भी एक तरफ सेनी मोर्चा संभाली हुई है तो वहीं दूसरी तरफ यहां आर्मी की 8 टुकड़िया भी लगी हैं। विशेष रूप से महिला कमांडों की टुकड़ियां भी यहां राहत कार्य में लगी हुई हैं। इतना ही नही केरल में एयरफोर्स व नेवी भी राहत कार्य में लगी हुई है। दरअसल नेवी ने ऑपरेशन मदद लांच किया है, जिसमें एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की 14-14 टीमें लगी हुई हैं।वारिश व बाढ़ के कारण मोतों का आंकड़ा 37 पहुंच चुका है।
गौरतलब है कि वयनाड में रविवार को एक 58 वर्षीय महिला की मौत होने कारण एक बिल्डिंग का गिरना है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि उस घटना में 6 लोग घायल जानकारी के मुताबिक पता चला है कि उस घटना में 6 लोग घायल भी हैं। हालांकि वयनाड के कलेक्टर ए. आर अजय कुमार ने सभी स्कूलों वो कॉलेजों को यह आदेश दिया है कि सोमवार बंदी करें। इतना ही नही यहां हालात स्थाई होने तक लोगों को पानी वाली जगहों पर जाने तक से मना कर दिया गया है। वहीं पोथुनडी डैम के भी तीन दरवाजे खोल दिए गए हैं और चुल्लीयर, वलयर व मीनकारा जलाशयों में भी पानी खतरे के निशान के ऊपर चला गया है। जिसके कारण आस-पास के सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।