featuredउत्तर प्रदेशदेशप्रतापगढ़

अब हरदोई और प्रतापगढ़ के आश्रय गृहों से 53 महिलाएं गायब

53 women are missing from shelter homes in Hardoi & Pratapgarh UP.

        #Bihar      

उत्तर प्रदेश के देवरिया में अवैध बालिका गृह कांड के बाद अब प्रतापगढ़ के नारी आश्रय गृह से चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहा दो महिला आश्रय गृहों में 26 महिलाएं गायब हैं. तो वही हरदोई के महिला आश्रय गृह से 27 महिलाएं गायब हैं. डीएम ने बुधवार रात सबसे पहले अचलपुर आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया तो पता चला है कि यहां 15 महिलाएं पंजीकृत हैं, लेकिन मौजूदा समय में सभी 15 महिलाएं गायब थी. जब डीएम ने आश्रय गृह के संचालिका से इसका जवाब मांगा तो संचालिका ने घबराकर गोलमोल जवाब देते हुए कहा, महिलाएं मेहनत-मजदूरी करने बाहर गई हैं, कुछ देर में आ जाएंगी. आश्रय गृह में देर तक खोज-बीन करने के बाद भी DM को न तो अकाउंट रजिस्टर देखने को मिला और ना ही भोजन व्यवस्था का कोई ब्यौरा हाथ लगा.

वही ऐसा ही कुछ अष्टभुजा नगर के महिला आश्रय गृह में भी DM शंभू कुमार को निरीक्षण के दौरान देखने को मिला . वहा के रजिस्टर में जिन 16 महिलाओं का पंजीकरण हुआ था उनमे से केवल एक ही वहां मौके पर मौजूद मिली. DM ने जब संचालिका रमा मिश्रा से बाकि की महिलाओं के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बाकि की महिलाएं अपने निजी कार्य से बाहर गई हैं. वही यहां खोज बिन करने के बाद रजिस्टर में महिलाओं के जाने का ना तो कोई रिकॉर्ड था और ना ही सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. बता दें कि संचालिका रमा मिश्रा की महिला युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष व पार्षद भी रह चुकी हैं. बरहाल, मामले की जानकारी शासन को भेज दी गई है और अब इन पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

Leave a Reply

Exit mobile version