featuredदेशरोजगार

546 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू…

केंद्रीय विद्यालय संगठन बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। प्राइमरी शिक्षकों (PRT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGTs) और ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर्स (TGTs) के 546 पदों पर भर्ती होनी हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर, 2017 है। चलिए जानते हैं कैसे योग्य व्यक्ति इन पदों के लिए आवेदन रक सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के 182 पदों, TGT के 144 पदों और प्राइमरी टीचर (PRT) के 220 पदों पर भर्ती होनी हैं। पीजीटी के लिए आवेदक का 50 फीसद मार्क्स के साथ M.Sc होना पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। या फिर 50 फीसद मार्क्स के साथ मास्टर्स डिग्री और B.Ed होना जरूरी है। इसी प्रकार टीजीटी के लिए 4 साल का इंटरग्रेटिड कोर्स या फिर 50 फीसद मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन और B.Ed धारक या फिर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) पास होना अनिवार्य है। ऐसे ही पीआरटी के लिए आवेदन करने के लिए 50 फीसद मार्क्स के साथ CTET पास या फिर D.Ed में दो साल का डिप्लोमा या B.EI.Ed में ग्रेजुएट होना अनिवार्य हैं। पीजीटी के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 9300 से 34800 रुपये प्रतिमाह का वेतन और 4800 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा।

ऐसे ही टीजीटी के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 9300 से 34800 रुपये प्रतिमाह का वेतन और 4600 ग्रेड पे और प्राइमरी टीचरों को भी 9300 से 34800 की सैलरी और 4200 का ग्रेड पे मिलेगा। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा पीजीटी के लिए 40 साल, टीजीटी के लिए 35 साल और पीआरटी के लिए 30 साल होनी चाहिए। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल, ओबीसी को 3 साल और महिला/पीडब्लूडी उम्मीदवारों को 10 साल की रियायत मिलेगी। भर्तियां देशभर के स्कूलों के लिए होनी हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगी। आवेदन करने के लिए 750 रुपये की एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन या फिर चालान के जरिए भरी जा सकती है। आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। आवेदन आप kvsangathan.nic.in या फिर www.mecbsekvs.in पर कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 3 अक्टूबर से शुरू होगी और 17 अक्टूबर तक जारी रहेगी। वहीं ज्यादा जानकारी आप http://kvsangathan.nic.in/GeneralDocuments/ANN(1)-28-09-2017.PDF नोटिफिकेशन लिंक से हासिल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version