तमिलनाडु में कॉन्स्टेबल पदों पर बम्पर भर्तियां होनी हैं। पुलिस की नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है। भर्तियां 6 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है। तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 6140 कॉन्स्टेबल, जेल वार्डन और फायरमैन पदों पर सीधी भर्ती होनी हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2018 है। तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। कॉन्स्टेबल पदों पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 18200-52900 रुपये होगा। वहीं जेल वार्डन और फायरमैन पदों पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल भी 18200-52900 रुपये होगा। चलिए अब जानते हैं कितने पदों पर भर्ती होगी और अन्य जरूरी बातें।
पद
कॉन्स्टेबल- 5538 पदों पर भर्ती
जेल वार्डन- 356 पदों पर भर्ती
फायरमैन- 237 पदों पर भर्ती
शैक्षणिक योग्यता: तीनों पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा: आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं BC, BC(M) /MBC/DNC उम्मीदवारों के लिए यह 18 से 26 वर्ष और SC, SC (A), ST उम्मीदवारों के लिए यह 18 से 29 वर्ष और बेसहारा विधवा उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए आपको 130 रुपये का शुल्क देना होगा। यह शुल्क आप ऑनलाइन पेमेंट जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन तरीके से आप इंडियन बैंक या ई-पेमेंट पोस्ट ऑफिर के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन, फिजिकल मेजर्मेंट टेस्ट (PMT), एंड्यूरेंस टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के आधार पर होगा। आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन आप वेबसाइट www.tnusrbonline.org पर कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन की आखिरी तारीख 27.01.2018 है।
अधिक जानकारी के लिए आप इन अधिसूचना की मदद ले सकते हैं: https://www.tnusrbonline.org/pdfs/Notification%20CR%202017-18.pdf.
सीधे आवेदन करने के लिए लॉग इन करें www.tnusrbonline.org पर।