featuredदेश

71 प्वाइंट टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी 36 अंक गिरा: शेयर बाजार

SI News Today

71 points broken, Nifty also dropped 36 points: stock market

शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 0.25 फीसदी और निफ्टी 0.34फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 10,560 तक फिसल चुका है, जबकि सेंसेक्स 80 अंकों तक लुढ़का है. फिलहाल, सेंसेक्स 72 अंक यानि 0.22 फीसदी गिरकर 34,776 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 36 अंक यानि 0.34 फीसदी गिरकर 10,560 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मिडकैप-स्मॉलकैप में ज्यादा बिकवाली
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली ज्यादा हावी होती नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी लुढ़का है.

ऑटो, फार्मा में दबाव, बैंकिंग, आईटी मजबूत
ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है. हालांकि बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25,963 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सन फार्मा, मारुति जैसे दिग्गज टूटे
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, यूपीएल, बजाज ऑटो, हीरो मोटो, विप्रो और बजाज ऑटो 0.8-1.9 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और ओएनजीसी 1-2.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

मिडकैप शेयरों में तेज गिरावट
मिडकैप शेयरों में अमारा राजा बैटरीज, वक्रांगी, अशोक लेलैंड, बजाज होल्डिंग्स और अपोलो हॉस्पिटल 2.3-6.25 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि, मिडकैप शेयरों में बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, यूनियन बैंक और रिलायंस इंफ्रा 1.1-3.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में किटेक्स गारमेंट, आईटीआई, सेंचुरी टेक्सटाइल्स और सांघी इंडस्ट्रीज 4.4-15.9 फीसदी तक टूटे हैं.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version