A community where brothers take marriage with their own sister.
#Chhattisgarh #DhurvaaTribe #BroSisMarriage #WeirdMarriage #SiblingMarriage #GingerWedding #whyimarriedmybrother #BrotherSister
आप सभी को भी मालूम होगा कि हिन्दू धर्म में भाई-बहन के रिश्ते को पवित्र रिश्ता माना जाता है। हमारे समाज में हर रिश्ते की अपनी एक अलग पहचान है। हर रिश्ते का अपना एक अलग मापदंड है फिर चाहे वो माता -पिता का रिश्ता का हो, पति-पत्नी का हो या फिर भाई-बहन का हो। हमारे समाज में सबसे प्यारा और पवित्र रिश्ता एक भाई-बहन का ही माना जाता है। लेकिन छत्तीसगढ़ की एक जनजाति ” धुरवा” में बीते दिनों एक भाई और बहन की शादी हुई है जिसके बारे में सुनकर सभी हैरान हैं।
हमारे देश में छत्तीसगढ़ की धुरवा जनजाति समुदाय के लोग हैं, जिनमे ऐसी परंपरा है कि भाई-बहन की ही शादी करवा दी जाती है। इस जनजाति के लोग खून के रिश्तों में बिल्कुल भी भरोसा नहीं करते हैं इसलिए यहाँ भाई बहन की आपस में ही शादी करवा दी जाती है। इस जानजाति के लोग आपस में ही अपने भाई बहन के बच्चों से अपने खुद के बच्चों का रिश्ता तय कर देते हैं और इसके लिए इन्हें किसी की इजाजत लेने की भी जरुरत नहीं होती है। सुनने में बेहद अजीब लगने वाली ये प्रथा एक भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को पति-पत्नी के रिश्ते में बदल देता है, जो कि बहुत ही अजीब है।
छत्तीसगढ़ के धुरवा जानजाति के इस अनोखी और अजीब प्रथा के खिलाफ अगर कोई कुछ आवाज उठाता है तो उन पर बाकायदा इस जनजाति के लोग जुर्माना भी लगा देते हैं। समाज से इस जानजाति में शादी के नियम भी काफी लाग थलग है।जहाँ आम हिन्दू परिवारों में लोग शादी के वक़्त अग्नि के चारों ओर सात फेरे लेते हैं और फिर शादी की आम रस्मों को निभाया जाता है, वही इस जनजाति के लोग पानी को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हैं। धुरवा जानजाति के ये लोग आज 21 वीं सदी में भी दुनिया से अलग थलग रहते हैं। जहां आम हिन्दू लोग किसी ख़ास ईश्वर को अपना इष्ट देव मानते हैं वहीं इस जनजाति के लोग पेड़ पौधे और नदी को पूजते हैं और उन्हें ही अपना देवता मानते हैं।
धुरवा जानजाति के लोग छत्तीसगढ़ में काफी लम्बे अरसे से रहते आ रहे हैं और आज भी ये लोग अपनी परंपराओं और सिद्धांतों को नहीं भूलें हैं। यही वजह है की आम समाज से दूर आज भी इनका अपना खुद का अलग समाज है, जहाँ के रीति रिवाज और मूल्यों को आज भी यहाँ के लोग काफी महत्व देते हैं।
related post – 1. जब बहन ने कहा अबसे ये भाई नहीं ”पति” हैं मेरे, जानिये पूरी कहानी 2. ये लड़की क्यूँ अपने ही भाई से शादी करना चाहती है?