featuredझारखंडदेशस्पेशल स्टोरी

इस गांव में घर का एक खास हिस्सा गर्म होने से परिवार खौफ में

SI News Today

A special part of the house in this village is frightening of the family.

      

लोहरदगा, झारखंड।

झारखंड के लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत महतो टोली गांव में एक अजीब सी भूगर्भीय घटना घट रही है। इस गांव के निवासी उपमुखिया मंजू देवी और जितेंद्र महतो के घर का एक खास हिस्सा लगातार गर्म होता जा रहा है। धरती के गर्म होने से उपमुखिया का परिवार खौफ में जी रहा है। परिवार के लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर ये हो क्या रहा है।

जब से ये बात लोगों को पता चली है तब से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उपमुखिया के घर में खास स्थान के गर्म होने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है। लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए उप मुखिया के घर पहुंच रही है। लोग उत्सुकतावश जमीन को हाथ और पैर से छू-छूकर देख रहे हैं। जमीन इतनी तेजी से गर्म हो रही है कि पानी डालने पर वह कुछ देर में ही भाप बनकर उड़ जा रही है।

इस सम्बन्ध में बीडीओ अमिताभ भगत ने कहा है कि- “इस बात की सुचना हमने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है, उनके निर्देशानुसार भूगर्भशास्त्री द्वारा जांच कराई जाएगी। जांच के उपरांत ही जमीन के गर्म होने के कारण का पता चल सकेगा।”

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version