featuredदेश

चुनाव हारने के बाद फिल्म देखने गए थे अटल जी

SI News Today

After losing the election, Atal ji went to see the film.

     

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सख्शियत की जितनी बड़ाई करी जाये उतनी कम है. उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में हार मानना नहीं बल्कि संयम रखना सीखा .  1947 में मात्रा 18 की उम्र में उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन से उन्होंने अपने राजनीति की शुरुवात की थी. 1953 में उन्होंने अपना पहला चुनाव लड़ा जिसे वो भले ही हार गए थे लेकिन मन से मजबूत थे.

बता दे यह उपचुनाव था, जोकि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की बहन विजया लक्ष्मी द्वारा यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली ज्वाइन करने के लिए लखऊ संसद पद से इस्तीफा देने इ बाद हुआ था. यसवंत देशमुख (इनके पिता यादव राव देशमुख और अटल जी बहुत अच्छे मित्र थे ) के अनुसार जब अटल जी चुनाव हार गए थे तो उसके बाद वह सिनेमा देखने चले गए थे.

यसवंत देशमुख ने ट्वीट किया, पहली बार अटल जी 1957 में लोकसभा संसद का चुनाव जीते थे लेकिन उन्होंने 1953 में पहला चुनाव लड़ा था. उन्होंने आगे लिखा कि मेरे पिता ने मझ 1984 में 1953 की दास्तान सुनाई थी कि जब शाम को चुनाव के नतीजे आये थे तब अटल जी सिर्फ हारे नहीं थे बल्कि वे तीसरे नंबर पर थे. वही नतीजे आने के बाद शाम को अटल जी अपनी साइकिल उठाकर सिनेमा हॉल फिल्म बैजू बावरा देखने चले गए थे.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version