featuredदेश

फौजी की पत्नी ने मासूम बेटी की हत्या करने के बाद कर ली खुदकुशी

After the killing of innocent daughter, the soldier’s wife committed suicide

  

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला खुलकर सामने आया है। जहां सेना के एक जवान की पत्नी ने पहले अपनी चार वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। फिलहाल मृतका का नवजात बेटा सुरक्षित पाया गया है।

दरअसल यह पूरा मामला मंडी जिले के नाऊंसी गांव की है। जहां फौजी रजनीकांत अपनी 28 वर्षीय पत्नी पुष्पलता और दो बच्चों के साथ रहता था। उसकी बेटी समृद्धि 4 साल की थी। जबकि बेटा केवल 4 महीने का है। रजनीकांत एक महीने पहले ही छुट्टी पर आया था। फिर वह वापस चला गया था।

परिजनों द्वारा पता चला है मंगलवार की रात पुष्पलता अपनी बेटी और बेटे के साथ अपने कमरे में सो रही थी। सुबह के समय बुधवार को जब उसके बेटे के रोने की आवाज आई तो परिवारवालों ने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास दरवाजा अंदर से बंद था।

वहीं घरवाले पुष्पलता को आवाज़ लगाते रहे पर पुष्पलता ने कोई जवाब नहीं दिया। बच्चा लगातार रो रहा था। जिसके चलते घरवालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए। पुष्पलता फंदे पर लटकी हुई थी और पास ही उसकी 4 साल की बेटी की लाश पड़ी थी।

बता दे कि इसके तुरंत बाद ही इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पर उस दौरान कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब है कि पुलिस ने जांच के बाद बताया कि महिला ने पहले अपनी बेटी को फांसी पर लटकाया और फिर उसकी मौत के बाद खुद फांसी पर लटक गई।

हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम को भी बुलाया ताकि सभी साक्ष्य जुटाए जा सकें। बहरहाल पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पुष्पलता कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। जानकारी के लिए बता दे कि पुलिस का छानबीन अभी जारी है।

Leave a Reply

Exit mobile version