featuredदेश

प्रियंका के बचाव में उतरे मेकर्स, भारतीय दर्शकों से मांगी माफी!

Apocalypse sought from the Indian audience, the makers who came in defense of Priyanka!

प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकन टीवी सीरीज क्वांटिको को प्रोड्यूस करने वाली एबीसी स्टूडियोज ने दर्शकों से माफी मांगते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है. मेकर्स ने दर्शकों से माफी मांगते हुए प्रियंका का बचाव किया और कहा, “इस शो ने कई सारी भावनाओं को आहत किया है और ये गलत तरह से प्रियंका पर टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने ना ही इस शो को बनाया है और ना ही वो इस शो के लिए लिखती हैं या इसे डायरेक्ट करती हैं.”

आगे कहा गया, “इस शो में अब तक कई सारे नेगेटिव करैक्टर्स रहे हैं जो अलग-अलग जातियों और बैकग्राउंड्स से आए हैं लेकिन इस बार हमने गलती से काम्प्लेक्स पोलिटिकल मुद्दे पर कदम कर रख दिया. लेकिन हमारा ऐसा कोई भी उद्देश्य नहीं था कि हम किसी का अपमान करें.”

आपको बता दें कि हाल ही में इस शो के एक एपिसोड में दिखाया गया कि भारतीय राष्ट्रवादी पाकिस्तानियों को आतंकवादी बताकर उनका अपमान करने में लगे हुए हैं. इसको लेकर दर्शक काफी नाराज हो उठे. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रियंका के खिलाफ मुहीम चलाई और साथ ही सैमसंग कंपनी (इस कंपनी को प्रियंका इंडोर्स करती हैं) के खिलाफ भी प्रदर्शन करके कहा कि प्रियंका के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया जाए.

Leave a Reply

Exit mobile version