featuredदेश

असदुद्दीन ओवैसी बोले- प्रधानमंत्री किसानों की खुदकुशी पर उपवास क्यों नहीं करते…

SI News Today

ऑल इंडिया मजलिस – ए – इत्तेहाद – उल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम ) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की खुदकुशी के मुद्दे और अपने झूठे वायदों का पश्चाताप करने के लिए उपवास करेंगे ? ओवैसी ने कहा , ‘‘ अगर प्रधानमंत्री संसद के पूरे सत्र के बेकार चले जाने की वजह से उपवास करना चाहते हैं तो मैं माननीय प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि जब पिछले चार साल में हजारों किसानों ने खुदकुशी की तब उनकी संवेदना कहां चली गई थी. ’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी किसानों ने खुदकुशी की है.

हैदराबाद से लोकसभा सांसद ने सवाल किया , ‘‘ क्या प्रधानमंत्री उन किसानों के लिए उपवास करेंगे ? क्या वह उत्तर प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उपवास करेंगे ? प्रधानमंत्री अपने झूठे वायदों का पश्चाताप करने के लिए उपवास पर क्यों नहीं बैठते हैं ?’’ यहां संवाददाताओं से ओवैसी ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर में आठ वर्षीय लड़की की बलात्कार के बाद हत्या की घटना पर भाजपा और प्रधानमंत्री का रूख जानना चाहते हैं.

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार पर पक्षपाती होने का आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि राज्य में कानून का शासन नहीं , बल्कि शासन बंदूक के दम और तुष्टिकरण के दम पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग उचित वक्त पर इन सभी ‘ कुशासन ’ का ‘ कड़ा ’ जवाब देंगे.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version