featuredदेश

असम पुलिस शाहरुख खान का स्टाइल दिखाकर क्या मैसेज दे रही है…

SI News Today

Assam Police is giving the message by showing the style of Shahrukh Khan …

असम पुलिस ने शाहरुख़ के स्टाइल को दिखा के ट्रैफिक नियमों को बताने का प्रयास किया है. किसी भी शख्स ने अपनी जिंदगी में एक बार शाहरुख खान का वो स्टेप जरूर किया होगा जिसमें वह अपने दोनों हाथ फैला देते हैं. असम पुलिस के एक अधिकारी ने शाहरुख के इस स्टाइल में एक चीज को और जोड़ा है. उन्होंने शाहरुख के हाथ में एक मैसेज छोड़ा है जिस पर लिखा है कि ‘कृपया ट्रैफिक नियम का पालन करें’

शाहरुख की इस तस्वीर को गुवाहाटी, जलूकबरी के असिस्टेंट कमिश्नर पोनजित डोवाराह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. पोनजित की इस पहल को शाहरुख ने भी अपना समर्थन दिया है. उन्होंने पोनजित के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं सोचता हूं कि इस पोज ने अभी तक का सबसे बेहतरीन संदेश दिया है, कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन करें.’ सोशल मीडिया पर असम पुलिस ने शाहरुख के डायलॉग का भी प्रयोग किया. ट्विटर पर असम पुलिस ने लिखा कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से कुछ कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ होता है.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version