तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पत्नी हसीन जहां के आरोपों पर जवाब दिया है। हसीन ने आरोप लगाया था कि शमी ने उन पर अपने भाई से जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला था। इस पर शमी ने आज तक को दिए इंटरव्यू में सफाई दी। उन्होंने कहा, “भुवी (भुवनेश्वर कुमार) की शादी का रिसेप्शन दिल्ली के होटल ताज में हुआ था। हसीन ने मेरे साथ 6 तारीख को रिसेप्शन अटेंड किया। 7 तारीख की सुबह 10 बजे हम चेक आउट करते हैं। ड्रॉप करने के लिए खुद बीसीसीआई ने हमें गाड़ी दी, जिसने घर तक ड्रॉप किया। होटल ताज से यूपी जाने में कम से कम 4-5 घंटे लगते हैं। ऐसे में हम दोपहर साढ़े तीन से चार बजे के बीच हम घर पहुंचे। मैं 15 मिनट बाद वहां से फार्म हाउस के लिए चला गया। इसके बाद हसीन ने मुझे मैसेज किए, जिसमें उन्होंने मुझे मेरी सेहत की फिक्र की, जिसके मेरे पास सबूत भी हैं। इसके बाद मैं घर आता हूं और भैया मुझे ड्रॉप कर अपने घर चले जाते हैं। भैया साथ नहीं रहते हैं। अगर ये रेप केस है, तो शख्स (भाई) तो वहां मौजूद होना चाहिए।”
हसीन जहां को लेकर शमी ने आगे कहा, “जहां तक खर्चा देने का सवाल है, तो मेरे पास पिछले एक साल का सबूत है। इस दौरान शॉपिंग से लेकर जमीन तक हसीन ने मेरा कार्ड इस्तेमाल किया है। पिछले एक साल में हसीन ने 18 लाख का हार, शॉपिंग और जमीन खरीदी। इनके नाम पॉलिसी भी हैं। ये क्या कर रही हैं। शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है। जरूर इनके पीछे कोई है, जो इस साजिश का एक हिस्सा है।”
कुछ दिन पहले हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शमी के कई महिलाओं के साथ व्हाट्सऐप और फेसबुक पर हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए थे। इसके साथ ही हसीन जहां ने कुछ तस्वीरें और महिलाओं के फोन नंबर भी अपने फेसबुक पर शेयर किए, जिसके बाद शमी की पत्नी ने कोलकाता में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया।
इसके बाद शमी ने एक अन्य इंटरव्यू के दौरान कहा था, “मैं बर्बाद हो चुका हूं। इन आरोपों से मैं अचंभित हूं। मैं अभी भी अपनी बेटी और पत्नी की छवि को बचाना चाहता हूं। मुझे आशा है कि वो मेरी बात को समझेंगी और जल्द मामला सुलझाएंगी।” हालांकि अब शमी का कहना है कि वह गृहस्थी को बचाने की कोशिश नहीं करेंगे।