featuredदेश

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कीर्ति चिदंबरम की CBI रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ी, जानिए रिपोर्ट

आईएनएक्स मीडिया मामले में मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की रिमांड अवधि खत्‍म होने के बाद सीबीआई ने उन्‍हें विशेष अदालत में पेश किया. अदालत ने कार्ति की रिमांड तीन के लिए और बढ़ा दी है. सीबीआई ने अदालत से एक बार फिर उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग की थी. जांच एजेंसी ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अभी उन्हें कार्ति चिदंबरम से और पूछताछ करनी है इसलिए उनकी हिरासत को और बढ़ाया जाए.अब कार्ति की जमानत पर 9 मार्च को सुनवाई की जाएगी.

सीबीआई ने की हिरासत बढ़ाने की मांग
पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई में कार्ति के वकील और सीबीआई को पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. शाम 4.30 बजे कोर्ट ने सीबीआई की मांग मानते हुए कार्ति की हिरासत तीन दिन के लिए और बढ़ा दी.

मदद नहीं कर रहे हैं कार्ति
कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए सीबीआई ने कहा कि कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए उनसे और पूछताछ होनी है इसलिए 2 सप्ताह के लिए उनकी हिरासत को और बढ़ाया जाए

 

Leave a Reply

Exit mobile version