featuredदेश

लोकसभा में हार के बाद चंद्रबाबू ने किया बड़ा ऐलान…

Chandrababu made a big announcement after the defeat in Lok Sabha ...
   

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि राज्य की निर्माणाधीन राजधानी अमरावती एक स्वप्निल नगरी होगी और यह नवाचार का एक प्रमुख केंद्र होगी. उन्होंने सेंटर फॉर स्ट्रेटजी एंड लीडरशिप द्वारा आयोजित ‘आंध्र प्रदेश : द इमर्जिंग हब ऑफ इंडियन मीडिया’ कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा आश्वस्त किया कि अमरावती बिलकुल अलग शहर होगा. उन्होंने कहा कि इसमें नौ शहर शामिल होंगे जिनके नाम मीडिया सीटी, स्पोर्ट्स सिटी, गवर्नमेंट सिटी, जस्टिस सिटी, फाइनेंस सिटी, नॉलेज सिटी, टूरिज्म सिटी, इलेक्ट्रॉनिक सिटी व हेल्थ सिटी होंगे. राज्य सरकार के अनुसार, मीडिया सिटी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक गतिविधियों का केंद्र होगा और इसे अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी के दीर्घकालिक दृष्टिकोण से विकसित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह स्वप्निल राजधानी होगी और जीने योग्य सबसे अच्छा शहर होगा जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वाहन होंगे और केंद्रीय कूलिंग प्रणाली वाले हरित भवन होंगे.

इससे पहले नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के लिए हर संभव सहायता का वादा किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उन्होंने ट्वीट किया, ‘उस समय प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आंध्र के लोगों से वादा किया था कि एक ऐसी राजधानी बनाएंगे, जिसके आगे दिल्ली भी छोटी लगने लगेगी.’ उन्होंने कहा कि उन्होंने ये वादा तिरुपति में भगवान बालाजी के समक्ष किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. उन्होंन कहा, ‘4 साल होने के बावजूद हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं कि उन्होंने तिरुपति बालाजी के सामने जो वादा किया था, उसे पूरा करें.

नायडू ने कहा, ‘हमारी परेशानियां रुकावटें बनी हैं पर इससे राज्य के विकास के एकसूत्रीय लक्ष्य से हमारा ध्यान नहीं हटा है. हमने प्रति व्यक्ति आय में उल्लेखनीय प्रगति के साथ प्रति वर्ष 10-11 प्रतिशत की तेज दर से वृद्धि की है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने कल भी विभाजन के दर्द और मुसीबतों पर संसद में संघर्ष किया. यह तथ्य है कि हमने अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया.’ उन्होंने कहा, ‘हम आंध्र प्रदेश को नवाचार की घाटी बना रहे हैं. मैं नवाचार को प्रोत्साहित करना चाहता हूं. अमरावती इसका केंद्र, इसका हब बनेगा.

Leave a Reply

Exit mobile version