Changes in Delhi International Airport from a tweet.
#Delhi #DelhiInternationalAirport #IndiraGandhiInternationalAirport #Passengers
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड ने एक यात्री सुयश गुप्ता के ट्वीट करने के बाद यह तेह किया है कि अब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के फर्श पर बिछे नरम कालीन की जगह सख्त कालीन बिछाया जाएगा.
दरअसल, सुयश ने 18 अगस्त को डीआईएएल और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि नरम कालीन की वजह से उन्हें ट्रॉली बैग खींचने में परेशानी हुई. वहीँ जिसके बाद सिन्हा ने डीआईएएल से मामले को देखने को कहा था.
Most good, busy airports across the world use hard flooring, as much as possible. Easy for passengers, easy for luggage, easy to clean and maintain. T3 @DelhiAirport needs an urgent upgradation. More intuitive signages and #FreeFromRUGs PLEASE!! @jayantsinha
— Suyash Gupta (@suyashgupta) August 18, 2018
बता दें कि कल डीआईएएल ने एक ट्वीट में कहा, फीडबैक के लिए धन्यवाद. हमने कालीन बदलने के लिए डिजाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Hi Suyash,
Thank you for the feedback. We have initiated the design and implementation process for the replacement of carpet with hard flooring in the passenger movement area along the piers in a phased manner.— Delhi Airport (@DelhiAirport) August 23, 2018