featuredदेश

आदिवासी समूह का नृत्य देख खुद को रोक नहीं सके मुख्यमंत्री रघुवर दास!

SI News Today
Chief Minister Raghuvar Das could not stop himself watching the dance of tribal group!

@dasraghubar

रांची में केन्द्रीय सराना समिति (केएसएस) की ओर से आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास नाचते दिखे. 351 आदिवासी जोड़ों की शादी के लिए आयोजित इस समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री आदिवासी समूह का नृत्य देख रहे थे. अचानक से वे भी इस सामूहिक नृत्य में शामिल हो गए. वे इस समूह के बीच ही नाचने लगे. उन्हें नाचता हुआ देश कर आसपास मौजूद लोग उनके समर्थन में नारे लगाने लगे.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने समाज को बदलना है. और इस बदलाव के लिए एक जुनून की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में आदिवासी समुदाय को ले कर लोगों ने सिर्फ राजनीति की. उनके हितों को लिए किसी ने काम नहीं किया. सभी नें उन्हें वोटबैंक के तौर पर देखा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आदिवासी समुदाय के हितों के लिए कई सारे निर्णय ले रही है.

आदिवासी समुदाय के लोगों को समाज में समानता का अधिकार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में बड़ इंजीनियर व पुलिस अधिकारी आदिवासी समुदाय से निकलें और समाज की सेवा करें. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने आदिवासी बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे की कमी न हो इसको ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से छात्रवृत्ति येाजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत दस करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version