कोच्चि स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज 20 अप्रैल यानि आज कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2018 का प्रवेश पत्र जारी करेगी। CLAT 2018 का प्रवेश पत्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://clat.ac.in के द्वारा प्राप्त कर सकेंगे। CLAT 2018 की प्रवेश परीक्षा 13 मई, 2018 को होगी और छात्र परीक्षा से एक दिन पहले यानि 12 अप्रैल तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर निकाल सकते हैं। परीक्षार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। CLAT 2018 परीक्षा के नतीजे 31 मई, 2018 को घोषित किए जाएंगे।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना CLAT 2018 का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
1. सबसे पहले https://clat.ac.in पर जाएं।
2. इसके बाद अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें।
3. रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
4. लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका प्रवेश पत्र दिखाई देगा।
5. इसके बाद प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
बता दें कि नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टड़ीज के अंतर्गत 19 राज्यों के विश्वविद्यालय आते हैं जिनमें, NLSIU- बेंगलुरु, MNLU- औरंगाबाद, TNNLS- तिरुचिप्पल्ली, MNLU- मुंबई, DSNLU- विशाखापतनम्, NLUO- ओडिशा, NUALS- कोच्चि, NLUJA- असम, NUSRL- रांची, CNLU-पटना, RMLNLU- लखनऊ, RGNUL- पंजाब, WBNUJS- कोलकाता, GNLU- गांधीनगर, NLU- जोधपुर, NALSAR- हैदराबाद, NLIU- भोपाल, HNLU- रायपुर, MNLU- नागपुर शामिल हैं।