featuredदेश

शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया था कार्यक्रम, कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने उड़ाए नोट

The program was done to pay homage to the martyrs, congress party workers shower currency notes on congress leader.

 

उत्तराखंड के हरिद्वार के रुड़की में कांग्रेसियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि का मखौल बना दिया गया. इस कार्यक्रम में गाने के दौरान जमकर नोट उड़ाए गए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत भी शामिल हुए थे. गायकों पर नोट उड़ाने के साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र रावत पर भी जमकर नोट उड़ाए. हैरानी की बात ये है कि अपने कार्यकर्ताओं को रोकने के बजाय वीरेंद्र रावत हंसते हुए नजर आए. कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 22 फरवरी को किया गया था.

गौर हो कि शहीदों की शहादत पर जमकर सियासत की जा रही है. पिछले दिनों बीजेपी के नेता शहीद की चिता के पास जूते पहनकर बैठ गए थे. इस दौरान एक नेता खिलखिलाते हुए भी नजर आए थे. जिस पर जमकर हंगामा हुआ था और कांग्रेस ने इसे आचरण के विपरित के करार दिया था.

Leave a Reply

Exit mobile version