The program was done to pay homage to the martyrs, congress party workers shower currency notes on congress leader.
#PulwamaTerrorAttack #HarishRawat
उत्तराखंड के हरिद्वार के रुड़की में कांग्रेसियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि का मखौल बना दिया गया. इस कार्यक्रम में गाने के दौरान जमकर नोट उड़ाए गए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत भी शामिल हुए थे. गायकों पर नोट उड़ाने के साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र रावत पर भी जमकर नोट उड़ाए. हैरानी की बात ये है कि अपने कार्यकर्ताओं को रोकने के बजाय वीरेंद्र रावत हंसते हुए नजर आए. कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 22 फरवरी को किया गया था.
#WATCH Congress party workers shower currency notes on Congress leader Virendra Rawat (Former Uttarakhand CM Harish Rawat's son), at tribute ceremony in Roorkee organised by the Party for the CRPF soldiers who lost their life in Pulwama terrorist attack. (22 Feb) pic.twitter.com/3NHn8aTCkB
— ANI (@ANI) February 23, 2019
गौर हो कि शहीदों की शहादत पर जमकर सियासत की जा रही है. पिछले दिनों बीजेपी के नेता शहीद की चिता के पास जूते पहनकर बैठ गए थे. इस दौरान एक नेता खिलखिलाते हुए भी नजर आए थे. जिस पर जमकर हंगामा हुआ था और कांग्रेस ने इसे आचरण के विपरित के करार दिया था.