प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गले लगाने का कांग्रेस ने मजाक उड़ाया है. पार्टी ने अपने ऑफिश्यिल ट्विटर अकाउंट से वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलग-अलग नेताओं से मिलने और उनको गले लगाने की तस्वीरें लगाई गई है. इस वीडियो के पोस्ट करने पर बीजेपी ने जवाब देते हुए पूछा है, ‘क्या कांग्रेस भारतीय परंपरा नहीं जानती है?
बीजेपी नेता और लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा है कि कांग्रेस ने भारतीय परंपरा का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक रूप से दिवालिया हो चुकी है.
आपको बता दें कि इससे पहले नवंबर महीने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ इस तरह ही पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती को लेकर तंज कसा था. 25 नवंबर को मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के जेल से रिहा होने पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती पर को लेकर निशाना साधा था.
राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी को अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को और गले लगाने की जरूरत है. मोदी और ट्रंप के गले मिलने को राहुल गांधी ने ‘हगफ्लोमेसी’ (#Hugplomacy) बताया था. यहां गौर करने बात यह है कि केंद्र सरकार अमेरिका से अच्छे रिश्तों की बात लगातार कहती आई है. फिर चाहे इस फेहरिस्त में यूएस के वर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप हों या फिर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, दोनों ही नेताओं से पीएम मोदी के रिश्ते दोस्ताना रहे हैं.