Did the country’s Election Commissioner change his time for the PM rally?
#ElectionCommission #PressConference #VijaySankalpWithPM
कर्नाटक विधानसभा चुनाव तारीखों को लेकर हुए विवाद के बाद एक बार फिर से आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तकरार की स्थिति नजर आ रही है। चुनाव आयोग ने शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने का निमंत्रण भेजा, जिसमें दोपहर 12.30 बजे का वक्त दिया गया। जिसके बाद ये उम्मीद जताई गई कि आयोग राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव की घोषणा कर सकता है। पर कुछ देर बाद ही आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदल दिया गया।
दरअसल अब चुनाव आयोग ने 12.30 बजे की जगह दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में इसी साल विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके मद्देनजर यहां चुनाव होने तय हैं। जबकि तेलंगाना को लेकर भी चुनाव आयोग घोषणा कर सकता है, क्योंकि वहां विधानसभा भंग हो चुकी है। बता दे कि चुनाव तारीखों के ऐलान के समय में फेरबदल पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर चुनाव आयोग की स्वतंत्रता को लेकर सवाल किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की चुनावी तारीख के लिए 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। जहां एक ओर राजस्थान के अजमेर में दोपहर 1 बजे पीएम मोदी की रैली है। तो वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने अचानक वक्त बदल दिया है और प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 बजे होगी। चुनाव आयोग की स्वतंत्रता?
3 Facts- Draw your own conclusions.
1. ECI announces a PC at 12.30 today to announce elction dates to the 5 states.
2. PM Modi is addressing a rally in Ajmer, Rajasthan at 1 PM today.
3. ECI suddenly changes the time of announcement and PC to 3 PM.
Independence of ECI?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 6, 2018
वहीं इससे पहले ये सूचना मिली थी कि सोमवार या मंगलवार तक इस संबंध में चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला सकता है और तारीखों की घोषणा कर सकता है। पर आज आयोग ने अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने की निर्णय लिया है। जिसमें चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है। आज भी आयोग की तरफ से पहले दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी, पर बाद में उसे 3 बजे रखा गया। चुनाव आयोग ने इसी वर्ष 27 मार्च को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। लेकिन चुनाव आयोग से पहले ही तारीखें सार्वजनिक हो गई थीं। जब प्रेस कॉन्फेंस में चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने तारीखों की घोषणा भी नहीं की थी, तो उससे पहले ही बीजेपी के आईटी सेल इंचार्ज अमित मालवीय ने तारीख ट्वीटर पर लिख दी थी। जिसे लेकर बड़ा विवाद हुआ था।
बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जबकि मिजोरम में कांग्रेस सत्ता में है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला रहता है। आगामी चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टियां खूब चुनाव प्रचार कर रही हैं। वहीं, तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार थी, पर उन्होंने हाल ही में राज्यपाल से मिलकर विधानसभा भंग करने का फैसला लिया था। जिसके बाद अब ये उम्मीद की जा रही है कि यहां भी प्रस्तावित चार राज्यों के साथ ही चुनाव कराए जा सकते हैं।