featuredदेश

भूस्खलन के कारण वैष्णो देवी जाने वाला नया रास्ता बंद..

Due to landslides, the new route to Vaishno Devi is closed.
  

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर का 7 किलोमीटर लंबा नया तारा कोट मार्ग सोमवार को भूस्खलन (लैंडस्लाइड) होने की वजह से बंद करना पड़ा. रियासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ताहिर सजाद भट ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि भूस्खलन हिमकोटी के पास नए मार्ग पर हुआ. मलबा हटाने का कार्य जारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मई को इस नए मार्ग का औपचारिक उद्घाटन किया था. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद सोमवार सुबह करीब 8 बजे भूस्खलन हुआ. इससे बुनियादी ढांचे को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. बाणगंगा और अर्धकुमारी के बीच नए मार्ग की अनुमति श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड ने फरवरी 2011 में दी थी, ताकि मौजूदा 6 किलोमीटर के मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ को कम किया जा सके. श्रद्धालुओं को गिरते पत्थरों और बारिश से बचाने के लिए लगभग पूरा मार्ग मजबूत शेड से ढका हुआ है.त्रिकुटा पहाड़ियों के पारंपरिक मार्ग से होकर श्रद्धालु अब भी आराम से मंदिर के दर्शन कर रहे हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version