featuredदेश

किसान खेतों में वैदिक मंत्रों का जप करेंगे तो बढ़ेगी पैदावार: विजय सरदेसाई

Farmers will chant the Vedic Mantras in the fields if they grow: Vijay Sardesai

@VijaiSardesai 

अजीबोगरीब बयान देते हुए गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने कहा है कि अगर किसान अपने खेतों में वैदिक मंत्रों का जप करेंगे और ब्रह्माण्ड खेती तकनीक को अपनाएंगे तो राज्य में फसलों की पैदावार बढ़ जाएगी. फतोर्दा में अपने आवास के निकट एक खेत में ‘ शिव योग कॉस्मिक फार्मिंग ‘ परियोजना का शुभारंभ करते हुए मंत्री ने कहा कि फसल की पैदावार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए बीजेपी नीत राज्य सरकार ब्रह्माण्ड खेती को बढ़ावा देगी. सरदेसाई की पत्नी इस परियोजना की रूपरेखा तैयार करने वाले शिव योगी फाउंडेशन की अनुयायी हैं .

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत किसान को ध्यान लगाना होता है और बेहतर पैदावार के लिए कम से कम 30 मिनट तक मंत्रोच्चार करने से ब्रह्मांडीय किरणों का प्रवाह होता है. सरदेसाई ने कहा , ‘ब्रह्माण्ड खेती से बिना किसी रसायन या उर्वरक के आपको सुरक्षित आहार मिलेगा. इस प्रकार की खेती के दौरान फसल में किसी भी प्रकार के रसायन का छिड़काव नहीं होता है और जैविक खाद से फसल का पोषण होता है.’ मंत्री की गोवा फॉरवर्ड पार्टी राज्य में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की एक घटक है.

Leave a Reply

Exit mobile version