बॉलीवुड की मशहूर व वेटरन फिल्म एक्ट्रेस एक्ट्रेस जीनत अमान ने गुरुवार शाम को एक बिजनेसमैन के खिलाफ जूहू पुलिस थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी बिजनेसमैन का नाम अमन खन्ना बताया जा रहा है केस दर्ज करने के बाद जूहू पुलिस ने इसे क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोप गंभीर होने की वजह से मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा 38 वर्षीय इस बिजनेसमैन का पूरा नाम सरफराज उर्फ अमन खन्ना है जिस पर वरिष्ठ अभिनेत्री ने अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। साथ ही अभिनेत्री के घर में जबरन घुसने और सुरक्षा गार्ड से मारपीट के आरोपी भी लगे थे
बताया जा रहा है कि इस वेटरन एक्ट्रेस ने एक महीने पहले भी इसी बिजनेसमैन पर पीछा करने और धमकाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था. इस बार मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है
बता दें की जीनत अमान अपने जमाने में काफी बोल्ड किरदार निभा चुकी है वो अमिताभ बच्चन के साथ बहुत सारी फिल्मों में साथ काम कर चुकी हैं