featuredदेश

चलती ऑटो में हुआ महिला का सामूहिक दुष्कर्म, अदालत ने किया आरोपियों को दोषी करार

SI News Today

Gang-rape of a woman in moving auto, court convicts convicted

  #WOMEN #AUTO #GANGRAPE  #COURT #GUILTY #PoliceStation #BUSSTAND #ARRESTED #criminal 

शहर हो या गांव पूरे देश में ही आए दिन बलात्कार का मामला सामने आता रहता है। एसे ही एक मामला सामने आया था सामूहिक दुष्कर्म का जिसमें अदालत ने तीन लोगों को दोषी ठहराया है और आरोपियों को सजा 6 को सुनाई जाएगी। दरअसल यह मामला आज से लगभग अठ महीने पहले का है जिसने मचा के रख दिया था।

आपको बता दे कि महिला थाना ने तीनो मुजरिम को अपनी गिरफ्त लिया था। चले अभियोग के अनुसार अदालत मे कैंट क्षेत्र की 27 वर्षीय महिला ने शिकायत कर बताया था कि 4 दिसंबर 2017 को रात को लगभग वह आठ बजे बरवाला से हिसार के बस स्टैंड पर पहुंची थी। जिसके बाद वह अपने घर जाने के लिए ऑटो पर बैठ गई जिसमे 6 से 7 लोग पहले से ही बैठे थे। जिसके पास वो लोग विद्दुत नगर के पास उतर गए और फिर ऑटो में ड्राइवर और दो उसके साथी रह गये। और वो दोनो आगे वाली सीट पर चले गए और चालक पीछे आ गया। इसके बाद उसने ऑटो का पर्दा गिरा दिया और महिला का मुंह दबाकर उसका फोन भी छीन लिया।

इसके महिला ने बताया कि रास्ते में वो दोनो युवक भी पीछे आ गए और उसके हांथ-पांव तेजी से पकड़ लिए। दोनो ने महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। जिसके बाद वो ऑटो कैंट से बाहर ले गए लेकिन टोल से पहले ही यू-टर्न लेकर पीड़िता को व उसके फोन को कैंट के ही पास सूनसान स्थान पर फेंक कर वो फरार हो गए। उसती समय महिला ने ऑटो का नंबर नट कर लिया था और किसी तरह वह कैंट के सामने इंतजार कर रहै बाइक पर पति के पास पहुंची और घटना की पूरी वारदात सुनाई। दोनो महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज किए और एसआइ मवा रानी ने महिला का मेडिकल टेस्ट कराया।

जिसके पश्चात पुलिस, ने सामूहिक दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करके निखिल, सचिन व ऋषि के अपने गिरफ्त में ले लिया। वहीं पीड़िता के वकील ने बताया कि कोर्ट ने तीने आरोपियों को दोषी ठहरा दिया है।

 

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version