featuredदेश

गांगुली के बंगले में पल रहे थे डेंगू के मच्छर, जानिए मामला…

कोलकाता नगर निगम ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के घर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा पाए जाने के बाद उन्हें नोटिस भेजा है। सौरभ के बड़े भाई और पूर्व रणजी खिलाड़ी स्रेहाशीष गांगुली को डेंगू होने का पता चला है और उनका अभी शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

निगम के मेयर परिषद (स्वास्थ्य) के सदस्य अतिन घोष ने बताया, ‘हमें 19 नवंबर को जांच के दौरान बेहाला में गांगुली के घर से डेंगू के मच्छरों का लार्वा मिला था और हमने उनसे जगह को साफ रखने को कहा था लेकिन गुरुवार को हुए निरीक्षण में केएमसी के अधिकारियों ने परिसर में डेंगू के मच्छरों के लार्वा देखे। इसलिए नियमों के अनुसार उन्हें नोटिस भेजा गया है।

दूसरी तरफ सिटी हॉस्पिटल ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल अध्यक्ष के भाई स्रेहाशीष गांगुली को डेंगू होने की जानकारी के बाद उन्हें बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि स्रेहाशीष को बुधवार शाम को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जांच में उन्हें डेंगू होने की पुष्टि हुई है।

दूसरी तरफ रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार तक स्रेहाशीष को तेज बुखार की शिकायत थी। तब उनकी प्लेटलेट 1.68 लाख दर्ज की गईं जो गुरुवार तक 1.50 लाख तक आ गईं। खबर की मानें तो उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है।

वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया, ‘इस साल जनवरी से राज्य में 35 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि गैर आधिकारिक तौर पर ये आंकड़ा 50 तक हो सकता है।’

Leave a Reply

Exit mobile version