शेयर बाजार सोमवार (12 जनवरी) को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ था। आज महाशिवरात्रि है। आज शेयर मार्केट बंद है। आज कोई न तो शेयर खरीद सकता है और न ही बेच सकता है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 294 अंकों की बढ़त के साथ 34,300 पॉइंट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 12 फरवरी को 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली और निफ्टी 10,500 पॉइंट के पार जाकर बंद हुआ। निफ्टी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन करीब 85 अंक की बढ़त के साथ 10,539 पॉइंट पर बंद हुआ। निफ्टी को 12 फरवरी को 0.81 फीसदी की मजबूती मिली थी।
महाशिवरात्री से ठीक पहले अर्थव्यवस्था में गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 7.1 प्रतिशत रही। वहीं खाद्य पदार्थों के दाम में कुछ नरमी आने से खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा जनवरी में मामूली घटकर 5.07 प्रतिशत रहा। विनिर्माण और पूंजीगत सामानों के क्षेत्र में गतिविधियां अच्छी रहीं जिसकी बदौलत औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) दिसंबर में 7.1 प्रतिशत बढ़ गया। एक साल पहले इसी माह में इसमें 2.4 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी, हालांकि यदि एक माह पहले नवंबर 2017 में आईआईपी में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
अर्थव्यवस्था में निवेश का सूचक माने जाने वाले पूंजीगत सामानों की वृद्धि दिसंबर –2017 में 16.4 प्रतिशत रही जो कि दिसंबर 2016 में 6.2 फीसदी थी। दिसंबर 2016 में आईआईपी में 2.4 प्रतिशत वृद्धि रही थी जबकि नवंबर 2017 के आईआईपी वृद्धि का आंकड़ा 8.4 प्रतिशत से संशोधित होकर 8.8 प्रतिशत हो गया। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में इससे पिछले महीने के मुकाबले मामूली गिरकर 5.07 प्रतिशत रह गई। एक माह पहले दिसंबर में यह 5.21 फीसदी थी और एक साल पहले जनवरी में 3.17 फीसदी थी।