featuredदेश

GST का ब्रैंड एंबेसडर बनने पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने की अमिताभ बच्चन की आलोचना

जून की आधीर रात से देशभर की टेक्ट प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन आ जाएगा। 1 जुलाई ले देशभर में जीएसटी लागू हो जाएगा। जिसकेबाद पूरे देश में एक ही माल एंव सेवाकर लगेगा। सरकार इस आर्थिक सुधार को बेहद बड़ा कदम बता रही है। जीएसटी के लिए सरकार ने एक प्रचार वीडियो बनाया है जिसमें स्वयं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। अमिताभ का इस तरह जीएसटी का ब्रैंड एंबेसडर बनना कांग्रेस को पसंद नहीं आया। कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने सीधे तौर पर अमितभा बच्चन पर निशाना साधा है। मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली, दोनों जानते हैं कि सरकार तैयार नहीं है और न ही जीएसटी को लागू करने के लिए बुनियादी संसाधन हैं, तब क्यों वे अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज का इस्तेमाल कर रहे हैं।

निरुपम ने आगे कहा कि वह अमिताभ बच्चन को बहुत सम्मान देते हैं और इस वजह से सरकार द्वारा जीएसटी के लिए इस्तेमाल किए जाने पर उन्हें सावधान करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक देश एक कर’ का विचार था, लेकिन जो लागू किया जा रहा है वह ‘एक देश और चार कर’ है। भारतीयों को बेवकूफ क्यों बनाया जा रहा है? और एक आईकॉन और उनकी विश्वसनीयता का इस्तेमाल उन्हें मूर्ख बनाने में क्यों.. उन्होंने यहां तक कहा कि अमिताभ को बीजेपी के हर बेवकूफी भरे कार्यक्रमों का हिस्सा बनने की जरुरत नहीं है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ सरकारी प्रचार में शामिल होने पर निशाने पर हैं। इससे पहले गुजरात टूरिज्म का प्रचार करने पर कांग्रेस के निशाने पर आ गए थे।

Leave a Reply

Exit mobile version