featuredदेश

हरियाणा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, ऐसे करे चेक….

HBSE BSEH Date Sheet 2018 Class 10th, 12th: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने सेकेंड्री (10वीं) और सीनियर सेकेंड्री (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। सभी परीक्षार्थी अब अपना शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 10वीं की परीक्षाएं 8 मार्च 2018 से शुरू होंगी और 31 मार्च 2018 को समाप्त होंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 03 अप्रैल 2018 तक चलेंगी। परीक्षा का समय दोपहर 12:30 से 03:30 बजे रखा गया है। 10वीं और 12वीं, दोनों परीक्षाओं की शुरुआत इंग्लिश पेपर से होगी। 10वीं के परीक्षार्थियों का पहला पेपर 8 मार्च को अंग्रेजी का होगा। इसके बाद 10 मार्च को हिंदी; 13 मार्च को फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन; 16 मार्च को सोशल साइन्स; 22 मार्च को गणित; 28 मार्च को विज्ञान; 30 मार्च को आईटी और अंत में 31 मार्च को संस्कृत या अन्य वैकल्पिक भाषाओं के पेपर होंगे।

वहीं 12वीं की परीक्षा 7 मार्च को अंग्रेजी पेपर से शुरू होगी। इसके बाद 09 मार्च को हिंदी; 12 मार्च को फिजिक्स/इकोनॉमिक्स; 13 मार्च को फाइन आर्ट्स; 14 मार्च को इतिहास/बायोटेक; 15 मार्च को फिलॉसिफी/अकाउंट्स; 16 मार्च को ITES; 19 मार्च को गणित; 20 मार्च को होम साइन्स; 21 मार्च को भूगोल; 24 मार्च को राजनीति विज्ञान; 24 मार्च को राजनीति विज्ञान; 26 मार्च को केमेस्ट्री/बिजनेस स्टडीज/पब्लिक एडमिस्ट्रेशन; 27 मार्च को फिजिकल एजुकेशन; 28 मार्च को सोशोलॉजी; 30 मार्च को साइकोलॉजी; 31 मार्च को मिलिट्री साइन्स/कृषि; 2 अप्रैल को संस्कृत और 3 अप्रैल को अन्य वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं होगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें गत वर्ष लगभग 2.5 लाख छात्र राज्य बोर्ड की 12वीं परीक्षा में बैठे थे। परीक्षा का आयोजन लगभग 1,482 केंद्रों पर हुआ था। वहीं पासिंग परसेंटेज की बात करें तो 70.77 फीसदी लड़कियों और 55.79 फीसदी लड़कों ने परीक्षा क्वॉलिफाई की थी। बहरहाल, 10वीं-12वीं के छात्र नीचे दिए गए चार्ट में अपना पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं

अधिक जानकारी के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर लॉगइन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version