High rainfall fears heavy rains in many parts of the country, including Rajasthan
#HighAlert #Jaipur #Rajasthan #MeterologicalDepartment #HeavyRainfall #VasundharaRaje
वसुंधरा राजे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि-
#Alert राजस्थान सहित देश के अन्य कई राज्यों में मौसम विभाग ने तेज आंधी-तूफान के बारे में चेतावनी जारी की है। इस संबंध में मैंने आपदा प्रबंधन विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए अलर्ट व तैयार रहने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
#Alert
राजस्थान सहित देश के अन्य कई राज्यों में मौसम विभाग ने तेज आंधी-तूफान के बारे में चेतावनी जारी की है। इस संबंध में मैंने आपदा प्रबंधन विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए अलर्ट व तैयार रहने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। pic.twitter.com/gJTQijIsx6— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) September 8, 2018
#Alert प्राकृतिक आपदा के बारे में रेड अलर्ट मिलते ही प्रशासन बिना किसी देरी के आमजन को तत्काल सूचना दें और मदद के लिए तैयार रहें। राज्य सरकार प्रदेशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए दृढ़संकल्पित है।
बारिश की 2 प्रमुख वर्ग में बाँट कर लिखा गया है कि किन जिलों में भारी और खतरनाक स्तर तक पानी गिर सकता है.
1. भारी वर्षा वाले जिले – अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, बरन, भीलवाड़ा
2. बहुत भारी वर्षा वाले जिले – झालावाड़, पाली, करौली, डूंगरपुर, धौलपुर
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रमुख सचिव जयपुर, रहत सचिव जयपुर, बाढ़ नियंत्रण जयपुर, आपदा प्रबंधन जयपुर और पक्षिम मध्य रेलवे को सम्बोधित करते हुए ये अलर्ट जारी किया है.