IAS officer’s son kills a knife in Turkey! Know the case …
तेलंगाना के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशांक गोयल के 24 वर्षीय बेटे शुभम गोयल की बीते 24 मई को इस्तांबुल में हत्या कर दी गई. वह अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए इस्तांबुल गया हुआ था. शुभम और उसका दोस्त सुधांशु जो कि नोएडा का रहने वाला है, का सामना इस्तांबुल में हथियारबंद बदमाशों के एक गैंग से हुआ जो कि उनसे पैसे की मांग कर रहे थे. इस दौरान सुधांशु ने अपने सारे पैसे बदमाशों को दे दिए, लेकिन शुभम ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
इसके बाद बदमाशों ने शुभम पर चाकू और हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दैनिक अंग्रेजी अखबार ‘द हिन्दू’ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया, जब लड़के ने बदमाशों की मांग को मानने से इनकार कर दिया, फिर उनलोगों ने चाकू से उसपर हमला किया, जिसके कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई.
परिवार के सदस्यों ने भी इस घटना के बारे ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया, शुभम के दोस्त ने बदमाशों को पैसे दिए, जबकि उसने विरोध करते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया, जिससे वे गुस्से में आ गए और चाकू-हथियारों से पीटकर उसकी हत्या कर दी.
शुभम जो अमेरिका के कैलिफॉर्निया में रहता था और अमेरिकी फेडरल बैंक में बतौर डिप्टी मैनेजर कार्यरत था, हाल ही में पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भारत आया था. उसने और सुधांशु ने अमेरिका लौटने से पहले छुट्टी मनाने के लिए इस्तांबुल जाने का फैसला किया था. शुभम गोयल का शरीर शनिवार (26 मई) को दिल्ली पहुंचा और अगले दिन 27 मई को उत्तराखंड के रूड़की स्थित पैतृक आवास पर उसका अंतिम संस्कार किया गया.