In jail of Kolkata prisoner swallow mobile.
#WestBengal #Kolkata #PresidencyJail #Prisoner #SwallonMobile
कोलकाता की प्रेजिडेंसी जेल में सर्विलांस टीम की छापेमारी के वक़्त एक कैदी मोबाइल फोन निगल गया. वहीं इस बारे में सबको तब पता चला जब कैदी ने पेट दर्द होने की शिकायत करी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबित, मोबाइल निगलने वाले कैदी का नाम रामचंद्र है. जोकि पिछले एक साल से कोलकाता की प्रेजिडेंसी जेल में बंद है.
बताया जा रहा है कि जब जेल परिसर में एक सर्विलांस टीम छापेमारी कर रही थी. तब रामचंद्र जेल के एक कोने में फोन पर बात कर रहा था. जब उसे ये मालूम हुआ कि सर्विलांस टीम छापेमारी कर रही है तो उसने हड़बड़ी में कच ना समझ आने पर फोन ही निगल लिया. वहीं जब रामचंद्र ने बाद में पेट दर्द की शिकायत बताई तब फोन निगलने की बात सामने आई जिसके बाद उसको तुरंत एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि मल त्याग के दौरान मरीज के शरीर के डिवाइस निकलेगी नहीं तो उसकी सर्जरी करानी होगी.
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इस तरह की घटना के बारे में पहले कभी नहीं सुना. यह हैरान करने वाला है.