featuredदेश

आयकर विभाग के चेन्नई में एक छापे में 100 करोड़ रुपये कैश और 90 किलो सोना बरामद

Income tax department recovered Rs 100 crore cash and 90 kg gold in a raids in Chennai

   

आयकर विभाग ने सोमवार को चेन्नई में एक छापे में 100 करोड़ रुपये कैश और 90 किलो सोना बरामद किया. यह छापा चेन्‍नई में सड़क ठेकेदार नागराजन सेय्यदुरई की कंपनी एसकेजी ग्रुप के दफ्तरों पर मारा गया था. आयकर विभाग ने सोमवार सुबह साढ़े छह बजे ‘ऑपरेशन पार्किंग मनी’ नाम से ऑपरेशन शुरू किया. इसके बाद तमिलनाडु में 22अलग-अलग जगहों पर छापे मारे गए. नागराजन के मुख्‍यमंत्री ई पलानीस्‍वामी सहित अन्‍नाद्रमुक के कई नेताओं से करीबी संबंध है. रेड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘करीब 100 करोड़ का कैश बरामद हुए हैं, जिसका संभवतः कोई रिकॉर्ड नहीं है. रेड अभी भी जारी है.’ यह ऑपरेशन आयकर विभाग की चेन्नई जांच टीम चला रही है. अधिकारी ने बताया कि कैश ट्रैवल बैग में भरकर पार्किंग में रखी कारों में रखे गए थे.

अधिकारियों ने बताया कि कुल 22 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. इनमें से 17 चेन्नई. 4 अरुप्पुकोट्टई और एक वेल्लोर के कटपडी में है. जांच मंगलवार को भी जारी रहने की संभावना है. हाइवे और छोटे बंदरगाहों से जुड़ा मंत्रालय मुख्‍यमंत्री पलानीस्‍वामी के पास ही है. खबरों के अनुसार, अधिकारी जब्‍त की गई नकदी, सोने के बिस्‍कुटों और दस्‍तावेजों की जानकारी जुटा रहे हैं. विपक्षी पार्टी द्रमुक ने आरोप लगाया था कि नागराजन के पास मुख्‍यमंत्री की बेनामी संपत्ति थी और पक्षपात करते हुए सीएम के रिश्‍तेदारों को सरकारी ठेके दिए गए हैं. नागराजन सेय्यदुरई की चेन्‍नई और मदुरई में कई कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनियां हैं. वर्तमान में उसकी कंपनी मदुरई से तिरुमंगलम के बीच फोरलेन सड़क बना रही है.

Leave a Reply

Exit mobile version