featuredदेश

भारतीय CRPF जवान इतनी ख़राब गुणवत्ता वाले ANTI LAND MINE गाड़ियों से चलते है ?

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित सुकमा जिले में नक्सवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सेना के एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया है. इस विस्‍फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 9 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं छह जवान घायल हो गए हैं.

नक्‍सलविरोधी अभियान के स्‍पेशल डीजी डीएम अवस्‍थी ने कहा कि एक पेट्रोलिंग पार्टी किस्टाराम से पालोड़ी जा रही थी जब नक्‍सलियों ने आईईडी से एंटी लैंउ माईन व्‍हीकल को निशाना बनाया.  इस घटना में सीआपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए.  वहीं पांच जवान घायल हो गए हैं.  इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. शवों और घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है.

 

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह देश आपसे ये प्रश्न पूछेगा कि भारतीय CRPF जवान इतनी ख़राब गुणवत्ता वाले ANTI LAND MINE गाड़ियों से चलते है ?

Leave a Reply

Exit mobile version