featuredदेश

कुछ देर में आएगा Jharkhand JAC 12th Arts रिजल्ट!

Jharkhand JAC 12th Arts Results Will Come In Some Time!

Jharkhand JAC 12th Arts Result 2018 झारखंड बोर्ड का 12वीं कक्षा का आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट कुछ देर में जारी होने वाला है. पहले बोर्ड की तरफ से रिजल्ट दोपहर तीन बजे घोषित किया जाना था. लेकिन बाद में बताया गया कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) दोपहर 2 बजे परीक्षाफल जारी करेगा. आपको बता दें कि जेएससी ने हाल ही में 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी जारी किया है. आर्ट स्ट्रीम के 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए आप जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in और jharresults.nic.in पर नतीते देख सकते हैं.

झारखंड की 12वीं कक्षा की आर्ट स्ट्रीम की परीक्षाएं 8 से 27 मार्च 2018 तक आयोजित की गई थीं. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप थर्ड पार्टी वेबसाइट www.examresults.net पर भी चेक कर सकते हैं. साइंस स्ट्रीम में 48.34 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज 67.49 प्रतिशत रहा था. पिछले साल 12वीं आर्ट्स के नतीजे 20 जून को जारी किए गए थे और इसमें 71.95 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. आगे पढ़िए आप किस तरह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in पर लॉग इन करें.
– अब होमपेज पर दिए गए JAC Class 12th Result 2018, JAC Intermediate Arts Result 2018 पर क्लिक करें.
– इस लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी रोल नंबर आदि दर्ज करें.
– अब आपका रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

गूगल एप पर ऐसे देखें 12वीं का रिजल्ट
– सबसे पहले Google Play Store या एप स्टोर (एंड्रायड या आईओएस) में जाएं.
– वहां जाकर सर्च बॉक्स में ‘JAC 12th Arts Result 2018’ टाइप करें.
– यहां पर एक नया विंडो आपकी स्क्रीन पर खुलेगा.
– एप को डाउनलोड करें और रोल नंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक करें.
– रिजल्ट का स्क्रीनशॉट अवश्य लें ले, ताकि भविष्य में उसका उपयोग आप कर सकें.

एसएमएस से देखें रिजल्ट
छात्र मोबाइल पर SMS के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. Jharkhand Class 12th Results 2018 मोबाइल पर SMS के जरिये प्राप्त करने के लिए छात्र RESULT और स्पेस देकर JAC12 टाइप करें. इसके बाद स्पेस देकर ROLL CODE + ROLL NO एंटर करें और 56263 पर सेंड कर दें.

Leave a Reply

Exit mobile version