featuredदेश

झारखंड में सट्टेबाजी रैकेट पर छापा! तीन लोग गिरफ्तार!

SI News Today

प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच को लेकर कथित तौर पर सट्टा लगाने को लेकर झारखंड के हजारीबाग में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने पीटीआई को बताया कि पुलिस की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यहां लक्ष्मी सिनेमा परिसर के पास मयंक भवन में छापा मारा.

उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल के आईपीएल मैच को लेकर सट्टेबाजी की गतिविधियों में संलिप्त रहने को लेकर तीन लोगों को वहां से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि तीनों के पास से करीब 50,000 रूपया नकद और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान जब्त किए गए. इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version