केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाई जा सकती, और एक आतंकवादी के साथ आतंकवादी जैसा ही बर्ताव होना चाहिए. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि कश्मीर में बहुसंख्यक युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा की मुख्यधारा का हिस्सा है और वह उन असंख्य अवसरों से वंचित नहीं रहना चाहते जिनका लाभ देश के अन्य युवा उठा रहे हैं.
हुर्रियत के नए प्रमुख मोहम्मद अशरफ सेहराई ने अपने बेटे को कश्मीर में आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल होने से नहीं रोका, इस बारे में सिंह से सवाल पूछे गए. इसके जवाब में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ युवाओं को मुख्यधारा में वापस लाने के प्रयास भी निरंतर चल रहे हैं.’’ उन्होंने कश्मीर में सुरक्षा बलों की भूमिका की भी प्रशंसा की.
गोलबारी की घटना के बाद शोपियां में तलाश अभियान
जम्मू- कश्मीर के शोपियां जिले केएक गांव में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर इलाके की घेराबंदी की. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ शोपियां जिले के कचदूरा में मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी की गई.’’ उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. घटना की विस्तृत जानकारियां अभी उपलब्ध नहीं है.
बडगाम में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
25 मार्च को आई खबर के मुताबिक मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक लश्कर- ए- तैयबा के आतंकवादी को मार गिराया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बीरवाह इलाके में अरिज़ल के खान मोहल्ला में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और रात में खोज अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल तलाश अभियान चला ही रहे थे कि एक आतंकवादी घर से भागने की कोशिश में बाहर निकलकर सुरक्षा कर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई कर एक आतंकी को ढेर कर दिया. अधिकारी के मुताबिक मृत आतंकी की पहचान शहफात हुसैन वानी के तौर पर हुई है. वह उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के वगूरा इलाके का रहने वाला था.
पुलिस के मुताबिक वानी अप्रैल 2017 से लश्कर के साथ जुड़ा हुआ था. मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोलाबारूद, मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये नकद बरामद हुए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया था कि जब आतंकवादी बच निकलने के लिए अंधाधुंध गोलीबारी कर रहा था तब गोली लगने से एक महिला जख्मी हो गई. उसके जांघ में गोली लगी है.उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत स्थिर है. मामले की जांच की जा रही है.