featuredगुजरातदेश

जानिये गुजरात के पूर्व IPS संजीव भट्ट के गिरफ्तारी की असली वजह

Know the real reason for the arrest of former IPS Sanjeev Bhatt of Gujarat

        

गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 1998 पालनपुर ड्रग प्लांटिंग केस में हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई है। जी हां एक वकील को झूठे मामले में फंसाने को लेकर भट्ट सहित 7 लोगों से पुलिस ने पूछताछ की।

आपकी जानकी के लिए बता दे कि कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनमें से तीन पूर्व आईपीएस अधिकारी भी सम्मिलित हैं। वहीं रिटायर्ड पीआई व्यास से भी पूछताछ चल रही है। फिलहाल सीआईडी का कहना है कि पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही उन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

गौरतलब है कि जब संजीव भट्ट पर बनासकांठा के डीसीपी थे तब उन्होंने एक वकील को नार्कोटिक्स के झूठे मामले में फंसाया था। और उस समय लगभग 8 ऐसे नार्कोटिक्स मामले थे जिसमें यह विवाद हुआ था। इनमें कुछ आरोपी राजस्थान के भी हैं और उन्होंने संजीव भट्ट पर झूठा केस दायर कर उनसे पैसे ऐंठने का आरोप लगाया था। वहीं इस मामले में गांधीनगर सीआईडी क्राइम ब्रांच में उन लोगों से पूछताज की जा रही है।

हमेशा विवादों में रहने वाले संजीव भट्ट के घर पर पिछले दो महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने उनके घर के निर्माण को लेकर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे गिराने का आदेश दिया था। इसके बाद अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने आदेश का पालन करते हुए कुछ ही देर बाद उनके घर पर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया था।

आपको बता दे कि संजीव भट्ट तब चर्चा में आए थे जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद हो रहा था तो गुजरात कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी और पीएम मोदी के बड़े आलोचक संजीव भट्ट ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बताकर उनके योगदान पर गर्व करने की बात बोली थी।

वहीं इतना ही नही गुजरात के निलंबित IPS अफसर संजीव भट्ट का 2015 में एक सेक्स वीडियो भी सामने आया था। जिसके बाद गुजरात सरकार के होम डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजकर कर दस दिन के अंदर ही उनसे जवाब की मांगा की थी।

Leave a Reply

Exit mobile version